Breaking News
:

Liquor News: इस जिले में अगले तीन दिन नहीं मिलेगी शराब, ठेकों को बंद रखने का आदेश जारी, जानें वजह

Liquor News

Liquor News: आगरा: जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने मंगलवार को नगर निगम, टोरंट, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने निरीक्षण के दौरान सभी पक्षों से सकारात्मक योगदान की अपील की। उन्होंने 18 से 20 सितंबर तक पूरे जनकपुरी क्षेत्र में शराब के ठेकों को बंद रखने का आदेश जारी किया।


Liquor News: डीएम ने कहा कि जनकपुरी महोत्सव उत्तर भारत का सबसे विशाल आयोजन है। इसे पर्यटन से जोड़ना आवश्यक है, ताकि ताजमहल और फतेहपुर सीकरी घूमने वाले पर्यटक जनक महल भी देखें। समुचित प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए उन्होंने मुगल रोड पर नालों के किनारे सिल्ट हटाने और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर अभियान तेज करने के निर्देश दिए। किसी भी नाले को पाटने पर सख्त मनाही की, क्योंकि इससे बाद में सफाई में समस्या हो सकती है।


Liquor News: निर्माण कार्यों को तत्काल रोकने का आदेश देते हुए डीएम ने कहा कि बचा हुआ काम महोत्सव के बाद पूरा किया जाए, वरना गंदगी फैलेगी। सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था मजबूत रखने की अपील की गई। शाम 6 से रात 12 बजे तक कमला नगर को नो कार जोन बनाने की मांग उठी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आरबी सिंह ने हर समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे उपलब्धता का आश्वासन दिया। बैठक में समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, डीसीपी सिटी सोनम कुमार, डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा, एसीपी सुकन्या शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us