IPL 2025 DC vs SRH: विशाखापट्टनम में SRH ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, DC के जर्सी में पहली बार नजर आएंगे KL राहुल, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
विशाखापट्टनम: IPL 2025 का 10वां मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर SRH के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके चलते DC की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। इस सीजन में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है और क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
IPL 2025 DC vs SRH: केएल राहुल की मैदान पर वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में सबसे बड़ी खबर है केएल राहुल का टीम में शामिल होना। हाल ही में पिता बने राहुल ने पिछले मैच को छोड़ा था, लेकिन अब वह SRH के खिलाफ DC के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उनकी वापसी के लिए समीर रिज्वी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है।
IPL 2025 DC vs SRH: हेड-टू-हेड में कांटे की टक्कर
IPL इतिहास में DC और SRH अब तक 24 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से SRH ने 13 और DC ने 11 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों का रिकॉर्ड लगभग बराबरी का है, जो इस मैच को और रोमांचक बनाता है।
IPL 2025 DC vs SRH: विशाखापट्टनम में DC का प्रदर्शन
विशाखापट्टनम को DC का दूसरा घरेलू मैदान माना जाता है। यहां खेले गए 8 IPL मैचों में DC ने 4 में जीत हासिल की और 4 में हार का सामना किया। अब यह देखना रोचक होगा कि क्या DC इस मैदान पर अपनी जीत का आंकड़ा बढ़ा पाती है या SRH बाजी मार ले जाती है।
IPL 2025 DC vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।


