आदिवासी महिला के साथ अमानवीय बर्बरता: नग्न कर पीटा, बाइक से बांधकर घुमाया, वीडियो हुआ वायरल...

Gujrat News : दाहोद। गुजरात के आदिवासी बहुल दाहोद जिले में तालिबानी सजा जैसी एक शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 35 वर्षीय विवाहित आदिवासी महिला को उसके ही गांव के 15 लोगों ने नग्न कर लाठी-डंडों से पीटा, फिर बाइक से बांधकर पूरे गांव में घुमाया। इस क्रूरता को सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में वायरल भी कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Gujrat News : बता दें कि पीड़ित महिला का पति हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। पति की गैरमौजूदगी में महिला गांव के ही गोविंद लालसिगभाई राठौड़ नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी और कुछ समय से उसके साथ रह रही थी। घटना 28 जनवरी की है, जब महिला अपने प्रेमी के घर पर मौजूद थी। तभी महिला के ससुराल पक्ष के 15 लोग वहां पहुंचे और जबरदस्ती घर में घुसकर महिला को खींचते हुए बाहर ले आए। इसके बाद भीड़ ने उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए। क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई। महिला के ससुराल वालों ने उसे बाइक से बांध दिया और पूरे गांव में घसीटते हुए घुमाया।
Gujrat News : भीड़ में मौजूद कुछ लोग उसका वीडियो बनाते रहे, जबकि अन्य उसे गालियां देकर मारपीट करते रहे। इस भयावह घटना के दौरान महिला बार-बार रहम की भीख मांगती रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। 15 आरोपी गिरफ्तार- जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई। पुलिस ने सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 5 महिलाएं और 4 नाबालिग भी शामिल हैं।
Gujrat News : गिरफ्तार आरोपियों में बहादुर कांति डामोर, संजय बहादुर डामोर, दियार कीर्तन बहादुर डामोर, राजू कांति डामोर, धर्मेंद्र राजू डामोर, गोविंद भारत डामोर, हिमंत गेदल डामोर, पप्पू कल्याण डामोर, गोपाल पप्पू डामोर, विक्रम बहादुर पगी है। वहीं महिला आरोपी में हंसाबेन राजू डामोर, चंपाबेन बहादुर डामोर, सीताबेन विनोद सिसोदिया, वर्षाबेन पप्पू कल्याण डामोर, रमीलाबेन हिमंत डामोर है। सभी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।