Create your Account
ICC ने चुनी 2024 की ODI टीम ऑफ द ईयर, नहीं मिली किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह, जानिए क्या है वजह


नई दिल्ली: भारत को 2024 में वनडे क्रिकेट के मामले में एक और बड़ा झटका लगा है, दरअसल आईसीसी की साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया है। शुक्रवार को जारी की गई इस टीम की कप्तानी श्रीलंका के चरिथ असलंका को सौंपी गई है, जबकि 2023 विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया, का कोई भी खिलाड़ी इस सूची में जगह नहीं बना पाए हैं। भारत ने साल 2024 में सिर्फ तीन वनडे खेले थे, जिनमें से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।
इन मैचों को कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेला गया था। इस टीम में श्रीलंका के चार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन, और वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है। कुल मिलाकर, 11 में से 10 खिलाड़ी एशियाई हैं, और शेरफेन रदरफोर्ड, जो वेस्टइंडीज से हैं, इस टीम के एकमात्र गैर-एशियाई सदस्य हैं। श्रीलंका के चार खिलाड़ी—चरिथ असलंका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और वानिंदु हसरंगा—इस टीम का हिस्सा हैं।
पाकिस्तान के सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ, और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई और एएम गजनफर को भी जगह मिली है। असलंका ने 2024 में 16 वनडे मैचों में 50.2 की औसत से 605 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।
आईसीसी की इस टीम में एशियाई क्रिकेट का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है, 2024 के लिए आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर: चरिथ असलांका (कप्तान) (श्रीलंका), सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान) ), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), एएम गजनफर (अफगानिस्तान)।
Related Posts
More News:
- 1. IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स में ‘लापता लेडीज’ और ‘स्त्री 2' ने सबसे ज्यादा नामांकन में बाजी मारी, देखें लिस्ट
- 2. big breaking: सीएम आतिशी आज मिलेंगी LG से, सौपेंगी इस्तीफा
- 3. 'केसरी चैप्टर 2' का टाइटल और नई रिलीज़ डेट लॉक; अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे के साथ जलियांवाला बाग की अनकही कहानी
- 4. Newsplus 21 कैप्सूल न्यूज के इवनिंग बुलेटिन पर देखें छत्तीसगढ़ की टॉप 10 खबरें 01 फरवरी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.