IAS TRANSFER : योगी सरकार का प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों का तबादला, देखें आदेश की कॉपी

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
यह तबादला उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
IAS TRANSFER : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा हलचल पैदा कर दिया है। मंगलवार को जारी आदेशों के तहत 16 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इस फेरबदल में लखनऊ मंडल के कमिश्नर रोशन जैकब को हटाकर प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, रोशन जैकब को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव का पद दिया गया है। इसके साथ ही रंजन कुमार को खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाया गया, लेकिन वे आयुष विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे। यह तबादला उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
देखें आदेश की कॉपी-