पालघर में दिल दहला देने वाली घटना: फिल्म से प्रेरित 13 साल के लड़के ने चचेरी बहन की हत्या की

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया। यहां एक 13 वर्षीय किशोर ने ईर्ष्या की भावना से अपनी 6 साल की चचेरी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। यह घटना रविवार सुबह उस वक्त उजागर हुई, जब श्रीराम नगर पहाड़ी पर बच्ची का शव बरामद हुआ। पेल्हर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वंकुटे ने बताया कि नालासोपारा का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है।
आरोपी ने कबूल किया कि उसे लगता था कि घर में सब उसकी छोटी बहन को ज्यादा प्यार करते हैं, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हैरानी की बात यह है कि हत्या की प्रेरणा उसे एक हिंदी फिल्म से मिली, जो 'सीरियल किलर' की कहानी पर आधारित है। फिल्म से प्रभावित होकर किशोर ने पहले बच्ची का गला घोंटा और फिर पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया।
पुलिस के अनुसार, बच्ची शनिवार शाम से लापता थी। परिजनों की शिकायत के बाद शुरू हुई जांच में एक कंपनी के सीसीटीवी फुटेज ने अहम सुराग दिया, जिसमें लड़का बच्ची को ले जाता दिखा। शुरुआत में उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में टूट गया और अपराध कबूल कर लिया। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। वंकुटे ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस गहन जांच में जुटी है।