जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, 25 तक साहसिक और मनोरंजक गतिविधियों का रहेगा संगम...

- Rohit banchhor
- 22 Dec, 2024
यह आयोजन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन और रोमांच का एक अनोखा संगम है।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से छिंदवाड़ा के विकासखंड चौरई के ग्राम बाम्हनवाड़ा स्थित माचागोरा जल क्षेत्र में जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। स्थानीय जनता और पर्यटकों के लिए साहसिक और मनोरंजक गतिविधियों का यह आकर्षक आयोजन 25 दिसंबर तक चलेगा। शुभारम्भ के बाद जल महोत्सव में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए रोमांचक और साहसिक जल खेल गतिविधियों की शुरुआत हुई। इनमें मोटर बोटिंग, वॉटर ज़ॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, वॉल क्लाइम्बिंग, पेडल बोटिंग, जिपलाइन, पैरासेलिंग, ट्रेंपोलिन, आर्चरी, जेट्स्की आदि शामिल हैं।
MP News : शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर सिंह और अन्य अतिथियों ने मोटर बोट, पैरासेलिंग और जेट्स्की की सवारी का आनंद लिया एवं नागरिकों को इस आयोजन में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। माचागोरा जल महोत्सव के आयोजन से न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह आयोजन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएगा। साथ ही जल महोत्सव में रोमांचक गतिविधियों के साथ-साथ संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया ।
MP News : 25 दिसंबर तक चलने वाले इस जल महोत्सव में रोजाना रोमांचक गतिविधियों के अलावा शाम 7 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्यों का रंगारंग आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा स्थानीय व्यंजन के स्टॉल और बच्चों के लिए विशेष खेल आयोजन भी शामिल होंगे। यह आयोजन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन और रोमांच का एक अनोखा संगम है।