Breaking News
:

Google Banned These Apps : Google ने हटाए 331 खतरनाक ऐप्स, क्या आपके फोन में छिपा है कोई खतरा?

Google Banned These Apps

क्या आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप मौजूद है?

Google Banned These Apps : दिल्ली। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। Bitdefender के रिसर्चर्स ने Google Play Store पर मौजूद 331 खतरनाक ऐप्स की पहचान की है, जो यूज़र्स की निजी जानकारी चुराने और विज्ञापन धोखाधड़ी करने के लिए डिज़ाइन किए गए थे। इन ऐप्स को ‘Vapor Operation’ नामक साइबर फ्रॉड अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है। खास बात यह है कि ये ऐप्स Android 13 की सुरक्षा को भी चकमा देने में कामयाब रहे और इन्हें 60 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। क्या आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप मौजूद है?


Google Banned These Apps : ‘Vapor Operation’ का खतरनाक जाल-
‘Vapor Operation’ साइबर अपराधियों का एक सुनियोजित अभियान था, जो शुरू में 180 ऐप्स से शुरू हुआ और धीरे-धीरे 331 तक पहुंच गया। ये ऐप्स Health Trackers, QR Scanners, Notes Apps और Battery Optimizers जैसी लोकप्रिय श्रेणियों में फैले थे। इनमें से कई ऐप्स, जैसे AquaTracker, ClickSave Downloader और Scan Hawk, को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। रोजाना 200 मिलियन फर्जी विज्ञापन अनुरोध भेजकर ये ऐप्स यूज़र्स को धोखा दे रहे थे।


Google Banned These Apps : कौन-कौन से ऐप्स हैं लिस्ट में?
रिपोर्ट में कुछ प्रमुख खतरनाक ऐप्स के नाम सामने आए हैं, जिनमें AquaTracker, ClickSave Downloader, Scan Hawk, TranslateScan और BeatWatch शामिल हैं। ये ऐप्स शुरू में सामान्य विज्ञापन दिखाते थे, लेकिन अपडेट्स के जरिए इनमें खतरनाक कोड डाला गया, जो यूज़र्स की निजी जानकारी चुराने का काम करता था।


Google Banned These Apps : इन ऐप्स का धोखे भरा तरीका-
ये ऐप्स बेहद चालाकी से काम करते थे। इंस्टॉल होने के बाद ये होम स्क्रीन से अपने आइकन हटा देते थे या नाम बदलकर Google Voice जैसे भरोसेमंद नाम रख लेते थे। ये बैकग्राउंड में चलते हुए फुल-स्क्रीन विज्ञापन दिखाते थे, जिससे फोन हैंग हो जाता था। कुछ यूज़र्स को फर्जी लॉगिन पेज पर भेजकर उनकी Facebook, YouTube और बैंक डिटेल्स चुराने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, कई ऐप्स “आपका फोन वायरस से संक्रमित है” जैसी फर्जी चेतावनी दिखाकर और मैलवेयर डाउनलोड करवाते थे।


Google Banned These Apps : किन देशों पर पड़ा असर?
ये खतरनाक ऐप्स उन देशों में ज्यादा सक्रिय थे, जहां साइबर जागरूकता कम है। ब्राज़ील, अमेरिका, मैक्सिको, तुर्की और दक्षिण कोरिया में इनकी डाउनलोडिंग सबसे ज्यादा रही। भारत में भी कम तकनीकी जानकारी वाले यूज़र्स इनके निशाने पर आए।


Google Banned These Apps : Google का एक्शन और बचाव के तरीके-
Google ने इन 331 ऐप्स को Play Store से हटा दिया है, लेकिन कुछ अभी भी मौजूद हो सकते हैं। Bitdefender ने यूज़र्स को सलाह दी है कि वे इन ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल करें और अपने फोन की सुरक्षा जांचें। अगर आपने इन ऐप्स को डाउनलोड किया था, तो अपने पासवर्ड और बैंक डिटेल्स तुरंत बदलें।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us