नए साल के जश्न के लिए आबकारी विभाग ने जारी किए 100 एक दिवसीय लाइसेंस,कई आवेदक अब भी कतार में

MP News : भोपाल। इस बार 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के लिए 200 से ज्यादा व्यापारी बार लाइसेंस ले सकते हैं। अब तक एक दिन के लिए करीब 100 लाइसेंस ले चुके हैं, जबकि अन्य कतार में हैं। 30 दिसंबर के लिए भी कई लोगों ने एक दिन के बार लाइसेंस लिए हैं। यह संख्या स्थायी बार लाइसेंस वाले होटल, ढाबा, बार और रेस्टोरेंट के अलावा है। हालांकि कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि रात 12 बजे के बाद कोई बार खुला मिलता है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 10 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं।
MP News : इनका काम अवैध रूप से शराब पिलाने वालों पर कार्रवाई करने से लेकर समय सीमा का पालन कराना होगा। कोई निजी जगह पर भी व्यावसायिक रूप से शराब पिलाते पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी। एक दिन के बार लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। नए साल का जश्न मनाने के लिए रेस्टोरेंट, होटल, बार, मैरिज गार्ड और ढाबा संचालकों ने अलग-अलग इंतजाम किए हैं। इसमें संगीत से लेकर अन्य तरह से लोगों को लुभाया जा रहा है।
MP News : घर में 4 बॉटल से ज्यादा तो सर्टिफिकेट लेना जरूरी-
नियमानुसार कोई भी व्यक्ति घर में शराब की 4 या बीयर की 12 बॉटल तक रख सकता है। इससे ज्यादा रखने के लिए 500 रुपए में आबकारी से ऑनलाइन पजेशन लेटर लेना होता है। नए साल में घर में पार्टी करने जा रहे हैं और लिमिट से ज्यादा शराब रखते हैं तो आबकारी कार्रवाई कर सकता है। कोई भी निजी स्थल पर एक दिन के लिए विदेशी मदिरा के उपयोग के लिए 500 रुपए देकर लाइसेंस ले सकता है।
MP News : पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसंबर 2023 में 228 आकस्मिक लाइसेंस (एफएल-5) लाइसेंस जारी किए गए थे। इनमें से 30 ओर 31 दिसंबर के 200 से ज्यादा बने थे। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि इन दिनों में शराब के अवैध उत्पादन, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय की संभावना बढ़ जाती है। अवैध रूप से शराब पिलाने से लेकर अन्य तरह से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।