Elephant Terror : दंतैल हाथी का आतंक, 3 मवेशियों को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल...
- Rohit banchhor
- 29 Aug, 2024
हाथी ने आतंक मचाते हुए ग्राम डोंगी पेंड्री में 1 और लेवई गांव में 2 मवेशियों को मार डाला।
Elephant Terror : जांजगीर-चाम्पा। जिले के बलौदा क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने पिछले 19 दिनों से आतंक मचाए रखा था। इस दौरान हाथी ने छाता जंगल में डेरा डाले रखा और रात में फसल को नुकसान पहुंचाया। कटरा जंगल से होते हुए इस हाथी ने अब बिलासपुर जिले की ओर रुख कर लिया है, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
Elephant Terror : बता दें कि हाथी ने आतंक मचाते हुए ग्राम डोंगी पेंड्री में 1 और लेवई गांव में 2 मवेशियों को मार डाला। 20 दिन पहले कोरबा जिले के जंगल से निकला यह हाथी पहले छाता जंगल में था और फिर कटरा जंगल होते हुए बिलासपुर जिले में पहुंच गया है। हाथी के आतंक के कारण क्षेत्र में बिजली काट दी जाती थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
अब हाथी के जंगल से दूर जाने के बाद बलौदा क्षेत्र के लोगों ने कुछ राहत महसूस की है।