Durg Accident : तेज रफ्तार मोपेड खड़ी ट्रक में जा घुसी, दो की गई जान...
Durg Accident : दुर्ग। जिले के भिलाई स्थित नंदिनी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम बासीन चौक के पास एक तेज रफ्तार मोपेड वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गया। दुर्घटना में वाहन सवार दोनों व्यक्ति मौके पर ही दम तोड़ दिए।
Durg Accident : बता दें कि हादसा आज रात 8 बजे के समय हुआ जब ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलडी 3203 सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार टीवीएस पावर एक्सल दुपहिया वाहन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Durg Accident : हादसे की सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।