दिल्ली हादसे पर जिला कांग्रेस ने जलाया रेल मंत्री का पुतला, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के साथ मृतकों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग

- Rohit banchhor
- 16 Feb, 2025
अगर जल्द ही मुआवजा नहीं मिला तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी सड़कों पर उतरेंगे और जवाब मांगने का काम करेंगे।
MP News : भोपाल। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे के बाद सियासत तेज होती हुई नजर आ रही है। रविवार को राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हादसे के विरोध रेलमंत्री और सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला जलाकर, कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी से मांग की के तुरंत पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा लिया जाए।
MP News : जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली हादसे के पीछे केंद्र सरकार का रेलवे मंत्रालय जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री मोदी को पूरे मामले पर संज्ञान लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री गहरी नींद में सो रहे हैं, जबकि करोड़ो जनता कुंभ में स्नान करने जा रही है। पहले से सरकार को पता था कि करोड़ों लोग कुंभ की ओर प्रस्थान करेंगे तो व्यवस्थाएं जुटाई जानी चाहिए थी।
MP News : लेकिन केंद्र और यूपी की योगी सरकार ने सिर्फ कागजों और विज्ञापन में व्यवस्था दिखाने का भरोसा दिखाया और जनता लोगों के पैरों तले दबकर मर रही है। उन्होंने कहा कि आज रेल मंत्री का पुतला जलाकर उचित मुआवजे की मांग की है। अगर जल्द ही मुआवजा नहीं मिला तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी सड़कों पर उतरेंगे और जवाब मांगने का काम करेंगे।