भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान, कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा सीधा फायदा

भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का शंखनाद होने जा रहा है। कुंभ लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि भोपाल से प्रयागराज के लिए एयर कनेक्टिविटी मिलेगी,उसको लेकर अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही राजधानी भोपाल से यूपी के प्रयागराज के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए 3 कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। सीधी उड़ान की सुविधा मिलने से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देगी।
मौजूदा समय में फ्लाइट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रयागराज जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सीधे भोपाल से प्रयागराज के लिए प्रस्ताव भेजा है। तीन कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। कंपनियों से स्वीकृति मिलते ही 13 जनवरी से भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सकती है।
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रोजाना 100 से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है। महाकुंभ शुरू होने से पहले 11 जनवरी से इंदौर-प्रयागराज हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हर शनिवार रात 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। सोमवार को शाम 7:40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।