Namo Yuva Run: नमो युवा रन को कल हरी झंडी दिखाएंगे डिप्टी सीएम अरुण साव

- Pradeep Sharma
- 20 Sep, 2025
Namo Yuva Run: बिलासपुर/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने और नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए 21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में नमो युवा रन का आ
Namo Yuva Run: बिलासपुर/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने और नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए 21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में नमो युवा रन का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ में यह दौड़ रायपुर और बिलासपुर में आयोजित की जा रही है।
Namo Yuva Run: उपमुख्यमंत्री अरुण साव नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाएंगे। साव ने युवाओं से इस दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। इसमें एनएसएस, एनसीसी, विद्यालयों, महाविद्यालयों, नगर सेना और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल से बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे। खेल विभाग के अनुसार, 19 सितंबर की शाम तक 6200 युवाओं ने पंजीयन कराया था, जबकि संभावना है कि यह संख्या 8000 तक पहुंच सकती है।
Namo Yuva Run: पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेताओं को कुल 1.40 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। जिसमें प्रथम 25 हजार रुपए, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ व पंचम 5 हजार रुपए, छठवें से 10वें स्थान तक प्रत्येक को 2 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
Namo Yuva Run: यह दौड़ सीएमडी चौक से पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय और गोंडपारा से होते हुए रिवर व्यू रोड पर समाप्त होगी। प्रतिभागियों को पहचान के लिए चेस्ट नंबर 21 सितंबर को सुबह 5 बजे से सीएमडी कॉलेज मैदान में वितरित किए जाएंगे।