बीमा कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में अर्धनग्न मिली लाश, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका...
MP News : भोपाल। राजधानी के अवधपुरी इलाके में एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 36 वर्षीय नेहा विजयवर्गीय की लाश उनके किराए के कमरे से अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुई। मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था और वह फर्श पर उल्टी की हालत में पड़ी हुई थी, लेकिन मौके से जहर की कोई शीशी या रैपर नहीं मिला है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला, जिससे मौत की वजह को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
MP News : बता दें कि नेहा विजयवर्गीय मूल रूप से राजगढ़ की रहने वाली थीं और भोपाल के अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में किराए पर रहती थीं। वह एक निजी बीमा कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। मंगलवार को जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद नेहा की मां ने मकान मालिक से संपर्क किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा खोलने के बाद नेहा का शव कमरे में पाया।
MP News : मृतिका के मुंह से झाग निकलने और उल्टी के आधार पर यह माना जा रहा है कि शायद उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया हो, लेकिन कमरे में जहर की कोई शीशी या रैपर नहीं मिला। इसके अलावा, कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर भी संदेह बना हुआ है। नेहा के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती और शायद किसी ने उसे जहर देकर मारा है।
MP News : पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस घटना की सभी संभावनाओं की जांच कर रही है, और परिजनों के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

