छिप छिपाकर महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचे कोरियोग्राफर Remo D'Souza, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

प्रयागराज: मशहूर फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कुंभ में भेष बदलकर शामिल होकर सबको चौंका दिया। संगम में डुबकी लगाने और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने काले रंग की धोती-कुर्ता पहनी और ब्लैक स्टॉल से अपना चेहरा ढक लिया। उन्होंने इस खास अनुभव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्हें प्रयागराज कुंभ मेले की भीड़ के बीच देखा जा सकता है।
वीडियो में रेमो शुरुआत में ब्लैक आउटफिट में नजर आते हैं। उन्होंने चेहरा छिपाकर कुंभ की भीड़ के बीच चलने का प्रयास किया, लेकिन कुछ फैंस उन्हें पहचानने में कामयाब रहे। एक लड़की ने उनकी ओर इशारा किया, मगर रेमो चुपचाप वहां से निकल गए। इसके बाद वीडियो में कुंभ का खूबसूरत दृश्य, नाव की सवारी और संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के उनके पल दिखाए गए हैं। रेमो को नाव में बैठकर पक्षियों को दाना खिलाते, मां गंगा और सूर्यदेव को प्रणाम करते और ध्यान करते हुए भी देखा गया।
भले ही उन्होंने भीड़ से छिपने की कोशिश की, लेकिन उनकी सादगी और समर्पण ने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैंस ने उनकी तारीफों की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, "रेमो सर, आप सच्चे भारतीय हैं। ओम नमः शिवाय।" वहीं, एक अन्य ने कहा, "भगवान के सामने कोई वीआईपी नहीं होता, यही सादगी हर किसी में होनी चाहिए।"