Breaking News
:

CG Train Cancel: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को झटका, इतने तारीख से एक सप्ताह के लिए 18 ट्रेनें रद्द, यहां देखें List

CG Train Cancel

CG Train Cancel: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ से रेल यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 1 जून से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कुछ ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से चलेंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें।


रद्द ट्रेनों की लिस्ट

दिनांक 01 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 03 से 09 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 02 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 03 से 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। *

दिनांक 02, 04 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 02 एवं 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 125356 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 04 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 01 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 02 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर –दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।

दिनांक 02 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।

दिनांक 03 एवं 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी।


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया से होते हुए चलेगी।

दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us