CG Politics: रायपुर निगम के बाकी बचे कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी अंजुमन ढेबर होंगी अब्दुल रऊफ वार्ड से कांग्रेस उम्मीवार

- Pradeep Sharma
- 29 Jan, 2025
CG Politics: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निगम के लिए कांग्रेस ने बचे हुए चार वार्डों में प्रत्याशी तय कर दिए हैं। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी अंजुमन ढेबर का नाम तय किया गया है।
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निगम के लिए कांग्रेस ने बचे हुए चार वार्डों में प्रत्याशी तय कर दिए हैं। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी अंजुमन ढेबर का नाम तय किया गया है।
CG Politics: डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड से रोहित साहू का नाम तय किया गया है। वहीं लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से सुरजीत साहू का नाम तय किया गया है और मदर टेरेसा वार्ड से ताराचंद यादव चुनाव लड़ेंगे। कल चारों प्रत्याशियों के नाम का बीफार्म जमा होगा। चारों प्रत्याशी पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
CG Politics: बता दें नामांकन की आखिरी तारीख तक कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद 4 वार्डों में उम्मीदवारों की सूची रोक दी गई थी और आज इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया।