CG News : महिला एवं बाल विकास मंत्री राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, कुपोषण उन्मूलन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिए सख्त निर्देश

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
बैठक में जिला कलेक्टर, विभागीय अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
CG News : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने रविवार को बलरामपुर जिले में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में कुपोषण उन्मूलन, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों को पूरा लाभ मिल सके। बैठक में जिला कलेक्टर, विभागीय अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री राजवाड़े ने कुपोषण उन्मूलन को प्राथमिकता देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन मानकों के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने पोषण वितरण, स्वास्थ्य जांच और जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित करने के निर्देश दिए। कुपोषण से मुक्ति तभी संभव है जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रहें और ग्रामीण स्तर पर निगरानी बढ़ाएं, उन्होंने कहा। इसके अलावा, कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया।
बैठक में मातृत्व वंदना योजना, कन्या विवाह योजना और सक्षम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को तेज किया जाए। कन्या विवाह योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा और विवाह को प्रोत्साहित करने पर फोकस किया गया, जबकि सक्षम योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाने को कहा।
बाल विवाह की रोकथाम पर खास फोकस करते हुए मंत्री ने जागरूकता अभियान चलाने और ग्रामीण स्तर पर निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर बल दिया। पेंशन योजनाओं के लाभ को समय पर वितरित करने और रिक्त पदों को शीघ्र भरने के सख्त निर्देश दिए गए।
मंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था, विकलांगता और अन्य पेंशनों के आवेदनों का निपटारा प्राथमिकता से हो। विभागीय रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया गया। बैठक के अंत में मंत्री ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और अगले माह की समीक्षा की घोषणा की।