CG News : युक्तियुक्तकरण से संकुल समन्वयकों को पृथक रखने की मांग को लेकर खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल

- Rohit banchhor
- 16 Aug, 2024
CG News : बागबाहरा। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए 2024 के युक्तियुक्तकरण निर्देशों के खिलाफ
CG News : बागबाहरा। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए 2024 के युक्तियुक्तकरण निर्देशों के खिलाफ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के बागबाहरा ब्लॉक इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात की।
CG News : संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चन्द्राकर और प्रवक्ता मनीष अवसरिया ने विधायक के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि 2009 और 2014 के युक्तियुक्तकरण में संकुल समन्वयकों को अतिशेष श्रेणी में नहीं रखा गया था, लेकिन 2024 के निर्देशों में उन्हें अतिशेष घोषित किया जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है।

CG News : संकुल समन्वयक नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने और समग्र शिक्षा के अंतर्गत शैक्षणिक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे बालवाड़ी से लेकर हायर सेकंडरी स्कूलों के बीच समन्वय स्थापित करने, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, मिड डे मील, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन), और अन्य प्रशासनिक कार्यों का भी समुचित निर्वहन कर रहे हैं।
CG News : प्रतिनिधिमंडल ने विधायक यादव से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे को शासन के समक्ष उठाएं और युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से संकुल समन्वयकों को मुक्त रखने की मांग करें। प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार साहू, भूपेंद्र निराला, विद्याप्रसाद चंद्राकर, देवलाल सिन्हा, मनोज चन्द्राकर, मनोज चक्रधारी, मोहिंदर पांडे, राधेश्याम निराला, और गजानन दीवान सहित कई समन्वयक उपस्थित थे।