CG News : केमिकल से भरा टैंकर पलटा, खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैला ज्वलनशील पदार्थ

- Rohit banchhor
- 13 Sep, 2025
ज्वलनशील केमिकल सड़क से होते हुए पास की खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
CG News : दुर्ग। जिले के कुम्हारी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब टायर फटने से केमिकल से भरा एक मिनी ट्रक सड़क पर पलट गया। इस घटना से रायपुर-दुर्ग फोरलेन सड़क पर लंबा जाम लग गया और ज्वलनशील केमिकल सड़क से होते हुए पास की खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे कुम्हारी के खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास फोरलेन सड़क पर हुई। मिनी ट्रक रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। ट्रक के डाले में साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाला ज्वलनशील केमिकल भरा टैंकर लोड था। चालक गुलाब साहू और हेल्पर इमरान ने बताया कि अचानक टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके साथ ही टैंकर लुढ़ककर सड़क पर गिर गया और उसमें भरा केमिकल सड़क से लेकर पास की खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैल गया।
केमिकल के रिहायशी इलाके में फैलने से कॉलोनी के निवासियों में अनहोनी की आशंका से खौफ फैल गया। देखते ही देखते रायपुर-दुर्ग फोरलेन सड़क पर कुम्हारी की ओर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाया और फैले हुए केमिकल को साफ करने की प्रक्रिया शुरू की। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जाम और केमिकल के रिसाव ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया।