CG News : सुरक्षा बलों ने जंगल से बरामद किए विस्फोटक और नक्सली सामान...

- Rohit banchhor
- 11 Jul, 2025
सुकमा के कोंटा क्षेत्र में भी पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों से कोडेक्स वायर, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
CG News : गरियाबंद/सुकमा। गरियाबंद और सुकमा जिलों में सुरक्षा बलों ने भारी बारिश के बीच नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने गरियाबंद के मैनपुर और जुगाड़ इंदागांव क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया है। सुकमा के कोंटा क्षेत्र में भी पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों से कोडेक्स वायर, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
बता दें कि गरियाबंद के मैनपुर और जुगाड़ इंदागांव क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ की टीमें सर्चिंग के लिए रवाना हुई थीं। भारी बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जवानों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़कर छिपाए गए सामान को बरामद किया। बरामद सामग्री में विस्फोटक, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और नक्सली साहित्य शामिल हैं। ऑपरेशन की निगरानी गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा कर रहे हैं, और सर्चिंग अभी भी जारी है।
सुकमा में कोडेक्स वायर और डेटोनेटर बरामद-
सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के पीलावाया जंगल में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक अन्य सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों द्वारा छिपाई गई विस्फोटक सामग्री बरामद की। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की कि मौके से कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। बम निरोधक दस्ते ने इन विस्फोटकों को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।