CG News : नई उम्मीदों के साथ नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई...

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में आज एक नई शुरुआत का आगाज हुआ, जब नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत और 20 वार्डों के पार्षदों ने स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ली। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत कर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और जशपुर को स्वच्छता व समृद्धि का प्रतीक बनाने का संकल्प दोहराया।
CG News : अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने नवनिर्वाचित पार्षदों को संदेश देते हुए कहा, जशपुरनगर की स्वच्छता, सुव्यवस्था और विकास के लिए आप सभी को पूरे समर्पण के साथ काम करना होगा। नागरिकों का भरोसा जीतना और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय प्रशासन और जनता के सहयोग से जशपुर को एक मॉडल टाउन के रूप में स्थापित किया जा सकता है।
CG News : मुख्यमंत्री ने स्वच्छता और स्मार्ट शहर के निर्माण पर विशेष बल दिया। उन्होंने नवनिर्वाचित टीम से बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और आधुनिक विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की। साय ने भरोसा जताया कि ये जनप्रतिनिधि जशपुरनगर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। समारोह के अंत में विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसने इस आयोजन को और यादगार बना दिया।
CG News : इस समारोह में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह जैसे प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।