CG News : खेत में काम कर रहे दंपती पर गिरी आकाशीय बिजली, पति की मौत, महिला घायल

- Rohit banchhor
- 13 Sep, 2025
इस घटना में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कीर्ति गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज, कोरबा में चल रहा है।
CG News : कोरबा। जिले के हरदी बाजार क्षेत्र में उतरदा गांव में एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। खेत में काम कर रहे दंपती प्रवीण कुमार मरावी 24 वर्ष और उनकी 5 महीने की गर्भवती पत्नी कीर्ति मरावी 22 वर्ष पर आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हुआ। इस घटना में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कीर्ति गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज, कोरबा में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब प्रवीण और कीर्ति अपने खेत में काम कर रहे थे। अचानक आसमान में काले बादल छाए और तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली दंपती पर जा गिरी। हादसे के बाद कीर्ति करीब एक घंटे तक बेहोश रहीं। होश में आने पर उन्होंने अपने ससुर को फोन कर घटना की सूचना दी। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा ले गए।
वहां डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि कीर्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दंपती की शादी को अभी महज आठ महीने ही हुए थे। कीर्ति के पांच महीने की गर्भवती होने के कारण यह हादसा और भी दुखद हो गया है। इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।