CG News : पहाड़ी क्षेत्र में लगी भीषण आग, वन संपदा और वन्यजीवों का अस्तित्व खतरे में...

CG News : कांकेर। शहर से सटे बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी में लगी भीषण आग ने जंगल की संपदा को राख में बदल दिया है। आग की चपेट में आकर कई पेड़-पौधे नष्ट हो गए हैं, साथ ही पहाड़ी पर रहने वाले वन्यजीवों के आशियाने भी उजड़ गए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लपटें दूर तक फैलती हुई दिखाई दे रही हैं।
CG News : बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि, आग कब तक काबू में आएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वन विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया है, लेकिन पहाड़ी इलाके होने के कारण आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
CG News : स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों और पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से इसको लेकर पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती जाती। अक्सर आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीमें देरी से पहुंचती हैं, जिसके कारण आग तेजी से फैलती है और बड़े पैमाने पर नुकसान होता है।