CG News : मिस्र में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा, पंथी, सुवा और राउत नाचा से मोहा दुनिया का मन...

- Rohit banchhor
- 22 Feb, 2025
यह महोत्सव 13 से 24 फरवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें 17 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया।
CG News : बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति और नृत्य परंपरा ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। बेमेतरा जिले के लोक कलाकारों ने मिस्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कल्चर फेस्टिवल में शानदार प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। यह महोत्सव 13 से 24 फरवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें 17 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया।
CG News : बता दें कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम जूनाडाडू निवासी पुनदास जोशी के नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ पीडी पंथी परिवार” ने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कलाकारों ने तेज गति से पंथी, सुवा, बस्तर का प्रसिद्ध कर्मा नृत्य, राउत नाचा, डंडा नृत्य और गौरी-गौरा की मनमोहक प्रस्तुति दी। इन नृत्यों के माध्यम से उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ की लोक धरोहर को विश्व पटल पर पहुंचाया, बल्कि नृत्य करते हुए तिरंगा फहराकर भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश भी दिया।
CG News : कलाकारों ने साझा किया अनुभव-
दल के प्रमुख पुनदास जोशी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें मिस्र के अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रस्तुत करने का अवसर मिला। यहां हमें न केवल अपनी संस्कृति को दिखाने का अवसर मिला, बल्कि दुनिया की अन्य संस्कृतियों को भी करीब से जानने और समझने का मौका मिला।” उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कृषि महाविद्यालय रायपुर के पंथी दल ने विभिन्न देशों में अपनी प्रस्तुतियां देकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
CG News : कौन-कौन रहा शामिल?
इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों में प्रमुख रूप से पुनदास जोशी, डॉ. हरेन्द्र टोन्डे, मनोज केसकर, रामा बंजारे, अलका मिंज, मुस्कान, आकांक्षा वर्मा और आकांक्षा केसरवानी शामिल थे। कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान विश्व का सबसे तेज नृत्य माने जाने वाले पंथी नृत्य ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों की ऊर्जा और रंगबिरंगी वेशभूषा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।