CG News : आग ने छीने पिता के अरमान, बेटी की शादी से पहले राख हुआ सबकुछ, अब कैसे उठेगी डोली?

- Rohit banchhor
- 06 Apr, 2025
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस परिवार की सहायता की मांग की है, ताकि बेटी की शादी समय पर हो सके और पिता के अरमान अधूरे न रहें।
CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी चौकी क्षेत्र के पथर्रा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 2 मई को बेटी की डोली उठने की तैयारियों में जुटे एक पिता के सारे सपने उस वक्त राख हो गए, जब तड़के एक किराना और मनिहारी की दुकान में लगी भीषण आग ने न सिर्फ दुकान का सामान, बल्कि बेटी की शादी के लिए जोड़ा गया हर सामान भी अपनी चपेट में ले लिया। अब परिवार के सामने सवाल है अब दामाद को क्या देंगे, डोली कैसे उठेगी?
CG News : बता दें कि यह दुखद घटना रविवार तड़के 4 बजे की है, जब पथर्रा गांव में स्थित दुकान और उससे सटे घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। सोते हुए परिवार को बच्चों की चीख-पुकार ने जगाया। धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान मालिक और परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आग ने सबकुछ तबाह कर दिया था। दुकान का सामान, घर का जरूरी सामान और बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
CG News : सारी कमाई बेटी के लिए लगाई थी-
मां शुभद्रा की आंखों में आंसू और गले में सिसकियां थीं, जब उन्होंने बताया, हमारी बेटी की शादी 2 मई को होनी थी। पति ने अपनी जिंदगी की सारी कमाई इस शादी के लिए लगा दी थी। हर छोटी-बड़ी चीज जोड़ी थी, ताकि बेटी को विदा करते वक्त कोई कमी न रहे। लेकिन इस आग ने सबकुछ छीन लिया। अब हमारे पास कुछ नहीं बचा। दामाद को क्या जवाब देंगे? परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे इस सदमे से उबर नहीं पा रहे।
CG News : मदद की गुहार, समाज से आस-
इस घटना के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है। उनके पास न रहने को छत बची है, न ही शादी के लिए कुछ। अब वे अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और समाजसेवी संगठनों से मदद की अपील कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस परिवार की सहायता की मांग की है, ताकि बेटी की शादी समय पर हो सके और पिता के अरमान अधूरे न रहें।