CG News : हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों का वन विभाग पर फूटा गुस्सा

- Rohit banchhor
- 12 Sep, 2025
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।
CG News : सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया है। ग्राम पंचायत गौरा में देर रात एक जंगली हाथी ने 50 वर्षीय सुबासो जाती पनिका को कुचलकर मार डाला। इस हमले में महिला का शव पूरी तरह छत-विक्षत हो गया, जिससे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।
जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर की देर रात करीब 2 बजे एक हाथी का झुंड गौरा गांव की बस्ती में घुस आया। हाथियों की दहाड़ सुनकर सुबासो और उनका मानसिक रूप से कमजोर बेटा घर से भागने की कोशिश में थे। इसी दौरान सुबासो हाथी की चपेट में आ गईं। घर से मात्र 20 कदम की दूरी पर हाथी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके बेटे ने घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
इस दर्दनाक घटना के बाद गौरा गांव के ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग हाथियों के झुंड की निगरानी में पूरी तरह नाकाम रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में 25-30 हाथियों का दल लगातार घूम रहा है, लेकिन वन विभाग ने इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तत्काल प्रभावी उपाय करे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर वन परिक्षेत्र की एसडीओ संस्कृति बारले और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने बताया कि सुबासो के पति बृजमोहन पनिका की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, और उनका 15 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। विभाग ने तत्काल सहायता के रूप में पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है।