Breaking News
:

CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने रखी प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की रखी आधारशिला, कहा...छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी रहे मौजूद

CG News: रायपुर। Chhattisgarh first semiconductor plant: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का सीएम विष्णुदेव साय ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे।

CG News: रायपुर। Chhattisgarh first semiconductor plant: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का सीएम विष्णुदेव साय ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे।

CG News: रायपुर। Chhattisgarh first semiconductor plant: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का सीएम विष्णुदेव साय ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। 1143 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट नवा रायपुर के सेक्टर 5 में यह प्लांट स्थापित होगा।


Chhattisgarh first semiconductor plant: इस अवसर पर सीएम साय ने कहा, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है, प्रदेश के विकास में नया आयाम जुड़ रहा है। सेमीकंडक्टर चिप पीएम का इंट्रेस्टिंग सब्जेक्ट है। राज्य में प्लांट शुरू करने पॉलिमैटेक कंपनी के प्रति आभार, दिल्ली में हुए पहले इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में प्रस्ताव मिला था। बहुत कम समय में प्लांट लगाने की प्रक्रिया पूरी हुई।


Chhattisgarh first semiconductor plant: सीएम साय ने कहा, इस उद्योग के स्थापित होने से रोजगार मिलेगा। कंपनी में नियुक्त हुई राज्य के दो बेटियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सरकार की ओर से निवेशकों को हर संभव मदद दी जाएगी। प्लांट नया रायपुर में अलग- अलग सेक्टरों के प्लांट स्थापित होंगे। सरकार को 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। पॉलिमैटेक कंपनी ने 10 हजार करोड़ के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की है। EV उद्योग आधारित कंपनी होगी। इससे प्रदेश को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।


Chhattisgarh first semiconductor plant: 130 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार


बता दें कि, पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी है, जो छत्तीसगढ़ में 1143 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ा प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करेगी। डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनने वाला यह प्लांट 2030 तक 10 अरब चिप्स तैयार करेगी, जो टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग होंगे। इस प्लांट में 130 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।


Chhattisgarh first semiconductor plant: युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र


मुख्यमंत्री साय नवा रायपुर के कमर्शियल टावर में पूरी तरह तैयार ऑफिस स्पेस आईटी कंपनियों को आबंटित करेंगे। यह कदम नवा रायपुर को भारत का आईटी हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी। आईटी कंपनी के माध्यम से 750 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं को जॉइनिंग लेटर भी सौंपा।


Chhattisgarh first semiconductor plant: ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा और अल्कलाइन वाटर बॉटलिंग प्लांट की शुरुआत


मुख्यमंत्री साय के हाथों नवा रायपुर में ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की शुरुआत की। यह ई-ऑटो सर्विस महिलाओं के स्व-सहायता समूह के जरिए संचालित होगी। लगभग 130 किलोमीटर के दायरे में यह ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा रिहायशी इलाकों, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी को जोड़ेगी। इससे 40 महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। मुख्यमंत्री साय झरिया अल्कलाइन वाटर बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। इससे सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति होगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us