Breaking News
:

CG News : बगिया में CM साय ने खोला प्रकृति का खजाना, पर्यावरण वाटिका का किया लोकार्पण, एडवेंचर और तितली जोन बने आकर्षण...

CG News

53 लाख रुपये की लागत से बनी यह वाटिका न सिर्फ हरियाली का प्रतीक है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी लेकर आई है।

CG News : जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगिया गांव में अब प्रकृति प्रेमियों और परिवारों के लिए एक नया ठिकाना तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को 28 हेक्टेयर में फैली पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने नारियल, सुपाड़ी और सीता अशोक के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 53 लाख रुपये की लागत से बनी यह वाटिका न सिर्फ हरियाली का प्रतीक है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी लेकर आई है।


CG News : एडवेंचर और तितली जोन: वाटिका की शान-

पर्यावरण वाटिका में मोगली एडवेंचर जोन और तितली जोन सबसे खास हैं। मोगली एडवेंचर जोन में बच्चों के लिए कमांडो नेट, टायर वॉक, बैलेंस ब्रिज, रोप वॉक, बर्मा ब्रिज जैसे साहसिक खेलों की व्यवस्था है, जो रोमांच और मनोरंजन का अनूठा संगम है। वहीं, तितली जोन में जशपुर की सभी तितली प्रजातियों का जीवन चक्र प्रदर्शित किया गया है। यह न केवल बच्चों को शिक्षित करेगा, बल्कि तितलियों के संरक्षण का महत्व भी समझाएगा।


CG News : औषधीय पौधों से सजा जंगल ट्रेल-

वाटिका में जंगल ट्रेल के साथ योग जोन, आरोग्य वन पथ, जंगल जिम, ऑक्सीजन बूथ और प्राकृतिक पैगोडा बनाया गया है। यहां हर्रा, गिलोय, सर्पगंधा, अश्वगंधा, आंवला, पुदीना जैसे औषधीय पौधे लगाए गए हैं, जो स्वास्थ्य और प्रकृति के बीच संतुलन का संदेश देते हैं। इसके अलावा वाटर फॉल, मेडिटेशन हट और किड्स प्ले जोन में प्राकृतिक झूले इसे परिवारों के लिए परफेक्ट पिकनिक स्पॉट बनाते हैं।


CG News : आदिम संस्कृति की झलक और पर्यावरण जागरूकता-

वाटिका में सरई छांव के रूप में प्राकृतिक पैगोडा बनाया गया है, जहां बैठकर प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है। आदिम कलाकारों की बनाई काष्ठ मूर्तियां स्थानीय संस्कृति को जीवंत करती हैं। बांस से बने आकर्षक डस्टबिन पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक हैं। CM साय ने ग्रामीणों से कहा, "यह वाटिका न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बनेगी।"


CG News : बच्चों से CM का वात्सल्य-

लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने वाटिका में खेल रहे बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने दीपांशु यादव, नीतू देवार, भीम विश्वकर्मा, रितेश राम जैसे प्राथमिक स्कूली बच्चों को फल और ड्राय फ्रूट्स बांटे। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। CM का यह वात्सल्य भाव हर बार की तरह इस बार भी लोगों के दिलों को छू गया। इस मौके पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, पीसीसीएफ अरुण पांडेय, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us