CG News : आंगनबाड़ी में पोहा खाने से बच्चों की बिगड़ी तबीयत, जांच जारी...
CG News : गरियाबंद। जिले के देवभोग ब्लॉक के सुपेबेडा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में एक गंभीर फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां पोहा खाने के बाद कई नन्हे बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें से एक की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
CG News : बता दें कि 3 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोहा परोसा गया। इसके बाद कई बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की समस्या शुरू हो गई। इनमें से एक ढाई साल की बच्ची हेम प्रिया की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे देवभोग अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
हेम प्रिया की उल्टी और पेट दर्द के साथ-साथ अब उसे तेज बुखार भी हो गया है। बीएमओ के नेतृत्व में उसकी देखभाल की जा रही है, लेकिन उसकी हालत में अभी भी सुधार नहीं आया है।
CG News : फूड पॉइजनिंग की इस घटना के बाद, आंगनबाड़ी केंद्र में पालकों ने अपने बच्चों को भेजना पूरी तरह से बंद कर दिया है। वे अब बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।