CG News : विकास की नई इबारत लिख रहा छत्तीसगढ़, 50 साल बाद नक्सलियों के गढ़ में शुरू हुई बस सेवा...

- Rohit banchhor
- 03 Mar, 2025
अब पामेड़ के ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का पामेड़ इलाका, जो कभी नक्सलियों की गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था, आज विकास की नई राह पर चल पड़ा है। 50 साल के लंबे अंतराल के बाद इस इलाके में यात्री बस सेवा शुरू हो गई है। यह कदम न केवल पामेड़ के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत है, बल्कि यह सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और सुरक्षा बलों की मेहनत का परिणाम भी है।
CG News : बता दें कि पामेड़, जो तेलंगाना की सीमा से सटा हुआ है, लंबे समय तक नक्सलियों के कब्जे में रहा। यहां के ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन पिछले 4 महीनों में इस इलाके में तेजी से विकास कार्य शुरू हुए हैं। सड़कों का जाल बिछाया गया है, कैंप स्थापित किए गए हैं और अब यात्री बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत पामेड़ और आसपास के 7 ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।
CG News : आधार कार्ड, राशन कार्ड और राशन दुकानों के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। पामेड़ के लिए चलने वाली बस बीजापुर से सुबह रवाना होती है और आवापल्ली, बासागुड़ा, तररेम, चित्रागेल्लूर, गुंडेम कोंडापल्ली, जीडपल्ली, करवगट्टा और धर्माराम होते हुए पामेड़ पहुंचती है। इस बस सेवा के शुरू होने से ग्रामीणों को अब तेलंगाना के रास्ते घूमकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। वे सीधे बीजापुर से पामेड़ तक पहुंच सकते हैं।
CG News : यह बदलाव न केवल पामेड़ के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक मिसाल है। सरकार और सुरक्षा बलों की मेहनत ने इस इलाके को नक्सलवाद के दंश से मुक्त कर विकास की नई राह दिखाई है। अब पामेड़ के ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।