CG Crime : प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2025
हत्या का कारण एकतरफा प्रेम और युवती द्वारा फोन कॉल न उठाना बताया जा रहा है।
CG Crime : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक युवती की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके लिए पुलिस ने उसके प्रेमी चंदर सोनवानी को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण एकतरफा प्रेम और युवती द्वारा फोन कॉल न उठाना बताया जा रहा है।
बता दें कि मृतिका अपने घर के पास किराने की दुकान चलाती थी और पिछले पांच साल से गांव के ही शादीशुदा युवक चंदर सोनवानी के साथ उसके प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच शुरू में सब कुछ सामान्य था, लेकिन पिछले एक महीने से उनके रिश्ते में तनाव बढ़ गया था। युवती ने चंदर का फोन उठाना और उससे बात करना बंद कर दिया था। इससे नाराज चंदर ने 15 दिन पहले युवती का मोबाइल छीनने की कोशिश भी की थी।
घटना 12 अगस्त 2025 की दोपहर की है, जब युवती अपने घर में अकेली थी। उसका पिता खेत पर काम करने गया था। इस दौरान चंदर सोनवानी घर पहुंचा और दोनों के बीच नोकझोंक हुई। पूछताछ में पता चला कि युवती ने साफ तौर पर कहा, मैं तुम्हारा फोन नहीं उठाऊंगी और न ही बात करूंगी, जो करना है कर लो। गुस्से में आकर चंदर ने किचन में रखा चाकू उठाया और युवती पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी।
पिता जब दोपहर में खेत से लौटा, तो उसने अपनी बेटी को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुसमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर चंदर सोनवानी को हिरासत में लिया गया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि चंदर युवती के आर्थिक खर्चों का वहन करता था, जिसके चलते वह उस पर दबाव बनाता था।