CG Crime : टांगी से हमला कर अधेड़ की हत्या, गांव में दहशत का माहौल
CG Crime : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जयनगर थाना क्षेत्र के जमदेई गांव में अज्ञात हमलावर ने एक अधेड़ व्यक्ति पर टांगी से जानलेवा हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय रामजतन पनिका के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वारदात देर रात को अंजाम दी गई। सुबह जब परिजन उठे तो घर के आंगन में रामजतन का खून से लथपथ शव पड़ा मिला, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए और गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

