CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, शराबी प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

CG Crime : बलरामपुर। जिले में प्रेम की मासूम कहानी खूनी साजिश में बदल गई। पांगन नदी के किनारे संदिग्ध हालत में मिली 16 वर्षीय किशोरी की मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया तारकेश्वरपुर पारा, टूकूपाथर के पास पांगन नदी किनारे एक किशोरी की लाश मिली।
स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी, तो सनावल थाने की टीम पहुंची। शव की पहचान टूकूपाथर निवासी 16 वर्षीय के रूप में हुई। जांच के दौरान मृतिका के प्रेमी शिवनारायण सिंह पर संदेह गहराया। हिरासत में कड़ाई से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। शिवनारायण ने बताया कि 17 सितंबर की रात 11 बजे वह शराब के नशे में अपनी प्रेमिका से मिलने टूकूपाथर पहुंचा। मोबाइल पर बार-बार व्यस्त रहने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ।
गुस्से में उसने प्रेमिका को थप्पड़ मारे और स्कार्फ से गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने युवती को नदी किनारे ले जाकर पानी छिड़का, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। आरोपी ने मृतिका का मोबाइल और सिम निकालकर धान के खेत में फेंक दिया और स्कॉर्फ को नदी में बहा दिया।
पुलिस ने आरोपी के कबूलनामे के आधार पर मृतिका का मोबाइल को उसके घर से और सिम खेत से बरामद किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर शिवनारायण को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।