CG Accident : तेज रफ्तार कार ठेले और हाइवा से टकराई, एक की मौत, दो घायल...
- Rohit banchhor
- 27 Oct, 2024
घटना की सूचना मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी।
CG Accident : धमतरी। जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिहावा रोड पर कुकरेल गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार महिंद्रा टीयूवी कार अनियंत्रित होकर पहले एक सब्जी ठेले से टकराई और फिर फ्लाई ऐश से भरे हाइवा में जा घुसी।
CG Accident : बता दें कि कार में सवार तीनों युवक नगरी रोड के एक ढाबे के कर्मचारी थे। हादसे में कुशल यादव नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी।