BSF: राजस्थान बार्डर में बीएसएफ का ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू, हाई अलर्ट पर सीमा सुरक्षा, जानें क्यों बढ़ाई गई है चौकसी
- Pradeep Sharma
- 22 Jan, 2025
BSF:राजस्थान में बीएसएफ का ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू, हाई अलर्ट पर सीमा सुरक्षा राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू कर दिया है। BSF: यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
नई दिल्ली। BSF:राजस्थान में बीएसएफ का ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू, हाई अलर्ट पर सीमा सुरक्षा राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू कर दिया है।
BSF: यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मद्देनजर बीएसएफ द्वारा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है। बीएसएफ के सभी जवान और अधिकारी 29 जनवरी तक इस ऑपरेशन के तहत सीमा पर चौकसी बनाए रखेंगे और आधुनिक हथियारों से निगरानी करेंगे।
BSF: बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ का उद्देश्य सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की घुसपैठ और अवांछनीय गतिविधियों को रोकना है। वैसे तो बीएसएफ पूरे साल सीमा पर चौकस रहता है लेकिन इस समय विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
BSF: बीएसएफ के डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सीमा पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। बीएसएफ के अधिकारी सीमा चौकियों पर रात भर रुककर सुरक्षा व्यवस्था की जांच भी करेंगे।
BSF: साथ ही ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ के दौरान बीएसएफ ने सुरक्षा गश्त को बढ़ा दिया है। सीमा पर पैदल गश्त और वाहनों के साथ ऊंटों की सवारी पर भी गश्त बढ़ाई गई है, क्योंकि ऊंट रेगिस्तान में तेजी से गश्त करने में मदद करते हैं।
BSF: सुरक्षा बलों को हर सूचना को तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सीमा क्षेत्र में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और तारबंदी की निगरानी बढ़ा दी गई है।

