Bollywood: "शिखर पहाड़िया ने सोशल मीडिया ट्रोल को दिया करारा जवाब, जाने वजह...

Bollywood: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। जाह्नवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को कई बार एक साथ देखा जा चुका है। हाल ही में शिखर पहाड़िया को एक सोशल मीडिया यूजर ने 'दलित' कहकर अपमानित करने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में शिखर ने भी करारा जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bollywood: शिखर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें एक यूजर का कमेंट दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था, 'लेकिन तू तो दलित है न।' इस टिप्पणी से नाराज शिखर ने एक लंबा जवाब लिखकर अपनी भड़ास निकाली। शिखर पहाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उस यूजर का आपत्तिजनक कमेंट नजर आ रहा था। इसके जवाब में शिखर ने लिखा, 'यह वाकई शर्मनाक है कि 2025 में भी तुम्हारे जैसे संकीर्ण और पिछड़े विचारों वाले लोग मौजूद हैं। दीवाली प्रकाश और खुशियों का त्योहार है, जो प्रगति और एकजुटता का प्रतीक है। लेकिन ये सारी बातें तुम्हारे छोटे दिमाग से परे हैं। भारत की असली ताकत उसके विविध संस्कृति और यहां के लोगों में है, पर यह बात तुम्हारी समझ से बाहर है। मुझे लगता है कि तुम्हें बेवकूफी फैलाने से ज्यादा खुद को शिक्षित करने की जरूरत है। अगर कुछ अछूत है, तो वह है तुम्हारी बौद्धिक क्षमता।'
Bollywood: पिछले साल दीवाली के मौके पर शिखर ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें जाह्नवी कपूर और कुछ कुत्ते भी नजर आए थे।' इस बार भी शिखर चुप नहीं रहे। इस कमेंट से नाराज होकर उन्होंने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोल को जमकर फटकार लगाई और अफसोस जताया कि 2025 में भी लोग ऐसी 'पिछड़ी सोच' रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ट्रोल दीवाली के असली मतलब को समझने में नाकाम रहा, जो 'प्रकाश', 'प्रगति' और 'एकता' का पर्व है। शिखर ने लिखा, 'यह वास्तव में दुखद है कि 2025 में भी तुम जैसे लोग इतनी छोटी और पिछड़ी सोच के साथ जी रहे हो।'