राहुल गांधी के बयान पर हमलावर भाजपा, कांग्रेस पर लगाया संविधान को कुचलने का आरोप
भोपाल। राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई। इस मामले पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री शंभुनाथ टुंडिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की पीएम बनने के बाद पीएम ने धारा 370 हटाया है.यह एक पवित्र काम पीएम मोदी ने किया है।संविधान का अंगीकरण इससे पहले नही हो रहा था। जम्मू कश्मीर में एससी एसटी को आरक्षण देने का काम बीजेपी ने किया है। मोदी ने संविधान की यात्रा 2010 में निकली थी. इंदिरागांधी ने आपातकाल लगाया था..ओबीसी आरक्षण में कांग्रेस ने देरी की है।
संविधान में कई संशोधन किए गए। इस देश की संविधान की आत्मा के साथ पाप किया गया है। कांग्रेस के इतिहास में संविधान को बार बार कुचला गया। राहुल गांधी वही बात को दोहरा रहे हैं ओबीसी वर्ग को संविधानिक दर्जा पीएम मोदी ने दिया है। ईडब्ल्यूएस में भी आरक्षण 2019 के बाद दिया गया। एससी एसटी ओबीसी के हित में बीजेपी सरकार ने काम किया है..राजीव गांधी ने कहा था आरक्षण के जरिए हमे बुद्धू कहकर अपमानित किया गया है..मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत संविधान के विरुद्ध दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में संविधान दिवस कभी नहीं मनाया गया है..पीएम मोदी ने संविधान दिवस मनाया है..कांग्रेस ने 90 बार निर्वाचित सरकारों को बर्खास्त किया..बीजेपी ने बाबा साहेब आंबेडकर के जन्म स्थली को तीर्थ स्थान घोषित किया है..बीजेपी ने बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया..जनता को बुनियादी सुविधाएं बीजेपी ने प्रदान की..राहुल गांधी के आरक्षण हटाने को लेकर हम इसकी निंदा करते हैं।