Bilaspur to Hyderabad Flight : यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिलासपुर-हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू...

- Rohit banchhor
- 17 Mar, 2025
अगर यह ट्रायल सफल रहा तो समर शेड्यूल में यह उड़ान नियमित रूप से शुरू हो सकती है, जिससे दोनों शहरों के बीच संपर्क और मजबूत होगा।
Bilaspur to Hyderabad Flight : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैदराबाद के लिए हवाई सफर का सपना अब हकीकत में बदलने जा रहा है। कल यानी 18 मार्च 2025 से दोनों शहरों के बीच ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत हो रही है, जो यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक विकल्प लेकर आई है। अगर यह ट्रायल सफल रहा तो समर शेड्यूल में यह उड़ान नियमित रूप से शुरू हो सकती है, जिससे दोनों शहरों के बीच संपर्क और मजबूत होगा।
Bilaspur to Hyderabad Flight : बता दें कि इस नई फ्लाइट का समय और किराया भी यात्रियों के लिए बेहद आकर्षक है। सुबह 9.40 बजे हैदराबाद से उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट 11.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह फ्लाइट शाम 4.30 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और शाम 6.20 बजे हैदराबाद लैंड करेगी। खास बात यह है कि किराया भी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। हैदराबाद से बिलासपुर का टिकट मात्र 2999 रुपये और बिलासपुर से हैदराबाद का किराया 3956 रुपये निर्धारित किया गया है।