Breaking News
:

Bihar News: हरी टोपी छोड़ पीली टोपी में नजर आए लालू के लाल तेज प्रताप, क्या बदलेगा परिवार की राजनीति का रंग ?

CM Nitish Kumar,Bihar State Safai Karamchari Commission, Bihar Assembly Election Bihar News: Tej Pratap Yadav

Bihar News: पटना। बिहार की सियासत में एक ‘नया रंग’ तब उभर आया जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिष्ठा और आरजेडी की पहचान से जुड़ी हरी टोपी छोड़कर पीली टोपी सर पर सजी ली है। टोपी का रंग बदलने से

 Bihar News: पटना। बिहार की सियासत में एक ‘नया रंग’ तब उभर आया जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिष्ठा और आरजेडी की पहचान से जुड़ी हरी टोपी छोड़कर पीली टोपी सर पर सजी ली है। टोपी का रंग बदलने से बिहार में लालू परिवार में राजनीति का नया दौर शुरु होने के तौर पर देखा जा रहा है।


Bihar News: दरअसल, महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर तेज प्रताप यादव ने राजद से दूरी और अपनी नई पहचान की ओर कदम बढ़ा दिया है। वो पीली टोपी में टीम तेज प्रताप यादव के बैनर तले बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहे हैं। लेकिन, क्या यह परिवार और पार्टी से बगावत है या नई सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश?


Bihar News: जानकारों का कहना है कि तेज प्रताप का पीली टोपी अपनाना और ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का गठन इस बात का संकेत है कि वे RJD से अलग अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। यह विशेष रूप से तब स्पष्ट होता है जब उन्होंने RJD के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और परिवार के कई सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है।


Bihar News: महुआ से निर्दलीय चुनाव की घोषणा


तेज प्रताप ने वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है जो पहले उनकी विधानसभा सीट रह चुकी है। जानकार कहते हैं कि आरजेडी में उनके लिए असम्मानजनक बातें कही जाने लगी हैं, ऐसे में तेज प्रताप यादव की पीली टोपी और ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का अलग झंडा इस बात का प्रतीक है कि वे आरजेडी में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की छत्रछाया से बाहर निकलकर अपने समर्थकों के साथ एक नया मंच स्थापित करना चाहते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us