Bihar Congress Review Meet Rahul Gandhi: बिहार में चुनाव क्यों हारे..राहुल और खरगे की मौजूदगी में गाली-गलौज फिर गोली मारने की धमकी, समीक्षा बैठक में हंगामा
Bihar Congress Review Meet Rahul Gandhi: नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर गुरुवार को बुलाई गई समीक्षा बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल ने 10-10 के बैच में फीडबैक लिया। बैठक में प्रत्याशी, सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक से पहले जमकर हंगामा भी हुआ, जिसमें नेताओं ने एक-दूसरे को गोली मारने की धमकी दी। हंगामा बढ़ता देखकर पार्टी के सीनियर नेताओं ने बीच-बचाव करना पड़ा।
Bihar Congress Review Meet Rahul Gandhi: जब ये घटना हुई उस वक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील, अखिलेश प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा सहित अन्य नेता मौजूद थे। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी में लोग आते-जाते हैं, लेकिन अनुशासन रहना चाहिए।
Bihar Congress Review Meet Rahul Gandhi: क्या है मामला
दरअसल बैठक से पहले जब बड़े हाल में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के आने का इंतजार हो रहा था, उसी समय वैशाली से कांग्रेस उम्मीदवार रहे इंजीनियर संजीव सिंह ने बाहर से आए और पार्टी टिकट पा गए प्रत्याशियों व फ्रेंडली फाइट को लेकर आरोप लगाने शुरू कर दिए। बता दें, संजीव सिंह की सीट भी फ्रेंडली फाइट वाली थी। इस दौरान संजीव को कुछ प्रत्याशियों ने टोकना शुरू कर दिया।
Bihar Congress Review Meet Rahul Gandhi: इसके बाद बातचीत इतनी बढ़ी कि गुस्से की गर्मी में उन्होंने टोका-टोकी कर रहे पूर्णिया प्रत्याशी जितेंद्र कुमार समेत अन्य बाहर से आए प्रत्याशियों को गोली मार देने की धमकी दे दी और गालीगलौच भी कहे ये हैरान कर देने वाली घटना देख सीनियर नेताओं ने बीच-बचाव किया। हालांकि बैठक से पहले राहुल ने कहा कि किसी पर आरोप लगाने की जरूरत नहीं है बस अपने विधानसभा की बात करें। लेकिन, कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

