फेस्टिव सीजन के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान चलाई जाएंगी 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें
रायपुर: त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस वर्ष दुर्गा पूजा, दिवाली, और छठ पर्व के दौरान 6556 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। अगर आप दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पर घर जाने या आने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है ।
रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली, और छठ पर्व के दौरान 6556 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सफर में सुविधा मिलेगी। रेलवे द्वारा इस वर्ष बड़ी संख्या में ट्रेनों के फेरे लगाए जाएंगे, जो पिछले साल की तुलना में अधिक हैं।
पिछले वर्ष त्योहारी सीजन में 4429 फेरे लगाए गए थे, जबकि इस बार 6556 फेरे निर्धारित किए गए हैं। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो और भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।