Breaking News
Create your Account
आयकर विभाग का बड़ा एक्शन : पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज कारोबारियों के 35 ठिकानों पर छापेमारी...


IT Raid : कानपुर/कन्नौज। आयकर विभाग (IT Department) ने बुधवार को कानपुर और कन्नौज में पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज कारोबार से जुड़े व्यापारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीमों ने एक साथ 35 ठिकानों पर छापा मारकर दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध लेनदेन की शिकायतों के आधार पर की गई है।
IT Raid : बता दें कि कानपुर में मशहूर S&K पान मसाला ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के आवास और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी हुई। इसके अलावा, गणपति ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर भी आयकर टीम ने जांच की। वहीं, कन्नौज में प्रमुख इत्र कारोबारियों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों के परिसरों पर भी छापे पड़े। आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि ये व्यापारी अंदरूनी बिलिंग और अवैध माल की आपूर्ति के जरिए टैक्स चोरी कर रहे हैं।
IT Raid : इसी आधार पर विभाग ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। छापेमारी के दौरान घरों, फैक्ट्रियों, गोदामों और कोल्ड स्टोरेज परिसरों में दस्तावेजों की तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार, पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म से टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिल सकते हैं। इसके अलावा, काले धन, संपत्तियों के कागजात और डिजिटल लेनदेन के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की सही रकम और दोषी व्यापारियों का पता चल पाएगा।
IT Raid : इस कार्रवाई से कानपुर और कन्नौज के व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की गाड़ियां छापे वाले ठिकानों के बाहर तैनात नजर आईं। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी कारोबारी आपस में व्यापारिक लेनदेन से जुड़े हुए थे और एक-दूसरे को माल की आपूर्ति करते थे। फिलहाल, आयकर टीमें दस्तावेजों की जांच और वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाने में जुटी हुई हैं। इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Related Posts
More News:
- 1. Crime News : दंपत्ति ने दो बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, जानें क्या है वजह...
- 2. मार्क कार्नी बनेंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की लेंगे जगह
- 3. International Women's Day : महिला दिवस पर वृहद महतारी वंदन सम्मेलन में जुटेंगी नारी शक्ति, 13वीं किश्त का होगा वितरण...
- 4. Chhattisgarh Energy Investors Summit : 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश से बनेगी अपार ऊर्जा, थर्मल, सौर और परमाणु पर फोकस...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.