Breaking News
:

BCCI Naman Award 2025: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, बुमराह, स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड, यहां देखिए सम्मानित खिलाड़ियों की लिस्ट

BCCI नमन अवॉर्ड 2025, भारतीय क्रिकेट पुरस्कार, सचिन तेंदुलकर नमन अवॉर्ड, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना पुरस्कार, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मानित

BCCI Naman Award 2025: मुंबई: भारत में क्रिकेट का हर एक साल खास होता है, जब बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करता है। 1 फरवरी 2025 को मुंबई में आयोजित BCCI नमन अवॉर्ड्स में इस साल कुल 25 अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए, जो भारतीय क्रिकेट के सितारों के लिए खास है।




BCCI Naman Award 2025: BCCI नमन अवॉर्ड का नाम और इतिहास
नमन अवॉर्ड का नाम विशेष रूप से कर्नल सीके नायडू और मंसूर अली खान पटौदी से लिया गया है। इस अवॉर्ड का उद्देश्य भारतीय क्रिकेट में उत्कृष्टता को सम्मानित करना है। पहले यह कार्यक्रम दो अलग-अलग नामों से होते थे, लेकिन 2016-17 से इन्हें मिलाकर 'नमन अवॉर्ड' का प्रारंभ किया गया। 'नमन' का अर्थ होता है नमस्कार में झुकना, और इसे भारतीय क्रिकेट के दोनों महान खिलाड़ियों की श्रद्धांजलि स्वरूप रखा गया है।


BCCI Naman Award 2025: 2025 के अवॉर्ड विजेताओं की सूची

-कर्नल सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (पुरुष) – सचिन तेंदुलकर

-पॉली उमरीगर अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर - पुरुष) – जसप्रीत बुमराह

-सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) – स्मृति मंधाना

-सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (पुरुष/महिला) – सरफराज खान / आशा शोभना

-बीसीसीआई विशेष पुरस्कार (पुरुष) – रविचंद्रन अश्विन

-वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली (महिला) – स्मृति मंधाना

-वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली (महिला) – दीप्ति शर्मा

-घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर (पुरुष) – अक्षय तोत्रे

-एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष) – काव्या तेवतिया

-एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – विष्णु भारद्वाज

-जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर घरेलू) – प्रिया मिश्रा

-जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर घरेलू) – ईश्वरी अवासरे

-जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – हेमचुदेशन जेगनाथन

-जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष) – लक्ष्य रायचंदानी

-एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – नीज़ेखो रूपरेओ

-एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – हेम छेत्री

-एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – पी विद्युथ

-एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – अनीश केवी

-माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – तनय त्यागराजन

-माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – आर. साई किशोर

-माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – अग्नि चोपड़ा

-माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – रिकी भुई

-लाला अमरनाथ पुरस्कार घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष) – शशांक सिंह

-लाला अमरनाथ पुरस्कार रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष) – तनुष कोटियन

-बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (टीम) – मुंबई

BCCI Naman Award 2025: नमन अवॉर्ड: भारतीय क्रिकेट का गौरवमयी उत्सव यह समारोह भारतीय क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों को उनके योगदान और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित करता है। बीसीसीआई के इस पुरस्कार समारोह ने खिलाड़ियों को उनके अनुशासन और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us