Breaking News
:

Babar Azam: बाबर आज़म ने फिर छोड़ी सीमित ओवरों की कप्तानी, जानें क्या है वजह

Babar Azam announces resignation from Pakistan's white-ball captaincy to focus on his individual cricket performance.

Babar Azam has resigned as Pakistan's white-ball captain following the team's recent underwhelming performances.

Babar Azam: खेल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है, टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने सफेद गेंद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बाबर, जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपने प्रदर्शन और व्यक्तिगत खेल पर ध्यान देने के लिए यह निर्णय लिया।

Babar Azam: 29 वर्षीय बाबर ने 2023 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटने का संकेत दिया था। हालांकि मार्च 2024 में उन्हें दोबारा सफेद गेंद की टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनकी वापसी के बाद भी टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया, और अमेरिका से मिली बड़ी हार ने आलोचनाओं को और तेज कर दिया।

बाबर ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, "मैंने कप्तानी से इस्तीफा देकर अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। यह मेरे लिए सम्मान की बात थी, लेकिन अब मुझे लगता है कि समय आ गया है कि मैं अपना ध्यान पूरी तरह से बल्लेबाजी पर लगाऊं।"

Babar Azam: उनके इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सामने नए कप्तान की तलाश की चुनौती है। शाहीन अफरीदी पहले टी20 कप्तान रहे थे, लेकिन अब देखना होगा कि भविष्य में कौन इस जिम्मेदारी को संभालेगा।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us