Actor Mohanlal : मलयालम सिनेमा के बादशाह मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2025
इस सुपरस्टार को 23 सितंबर 2025 को गाजियाबाद के 71वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में यह सम्मान मिलेगा।
Actor Mohanlal : नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा के 'ललेट्टन' यानी मोहनलाल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। भारत सरकार ने उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 से नवाजने का ऐलान किया है, जो भारतीय फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। चार दशक से ज्यादा समय से सिल्वर स्क्रीन पर धाकड़ किरदार निभाने वाले इस सुपरस्टार को 23 सितंबर 2025 को गाजियाबाद के 71वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में यह सम्मान मिलेगा।
मोहनलाल की फिल्मी सफर की खासियत ये है कि उन्होंने न सिर्फ मलयालम सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि पैन-इंडिया लेवल पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। 'द्रविड़न' से लेकर 'मणिचित्रथाझु' जैसी क्लासिक फिल्मों में उनके वर्सेटाइल रोल्स ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके मोहनलाल ने एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और यहां तक कि आर्टहाउस सिनेमा में भी कमाल दिखाया। उनका जन्मदिन 21 मई को मनाया जाता है, लेकिन ये अवॉर्ड उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा साबित हो रहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी आधिकारिक घोषणा की। मंत्रालय ने लिखा, "मोहनलाल की सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके आइकॉनिक योगदान के लिए उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलना सही मायने में हक का अहसास कराता है।" मंत्रालय ने आगे जोड़ा कि मोहनलाल का टैलेंट और नॉन-स्टॉप मेहनत ने उन्हें भारतीय सिनेमा का 'सुपरस्टार ऑफ द सुपरस्टार्स' बना दिया।
ये अवॉर्ड सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उन दिग्गजों के लिए होता है जो इंडस्ट्री को नई दिशा देते हैं। मोहनलाल के नाम पर पहले ही पांच नेशनल अवॉर्ड्स, 10 स्टेट अवॉर्ड्स और कर्नाटक रत्न जैसे सम्मान हैं।