एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, खाद संकट के मुद्दे पर कांग्रेस का वर्कआउट, विधानसभा कल तक के लिए स्थगित...
- Rohit banchhor
- 16 Dec, 2024
विधायक जयवर्धन सिंह ने गुना जिले के राघोगढ़ के महाविद्यालय को लेकर पूछा, यहां कितने शिक्षकों की नियुक्ति की गई।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार पहले दिन से ही नजर आने लगे हैं। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने प्रश्न काल के बाद हंगामा करते हुए सदन से वर्कआउट कर दिया। जिसको देखते हुए ध्यानाकर्षण के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। उससे पहले आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अन्य सदस्यों द्वारा दिवंगत पूर्व विधायकों और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को श्रद्धांजलि दी गई।

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व मंत्री आरिफ अकील को भी सदन में श्रद्धांजलि दी। साथ ही सियाराम बाबा को भी श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगत पूर्व विधायकों और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को श्रद्धांजलि देने के दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया। सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। प्रश्नकाल में दो ही सवाल हो पाए। विधायक सुरेश रहे ने ग्वालियर जिले में मनरेगा में कराए गए कामों में अनियमित की शिकायत की। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने जांच कराने की बात की। विधायक जयवर्धन सिंह ने गुना जिले के राघोगढ़ के महाविद्यालय को लेकर पूछा, यहां कितने शिक्षकों की नियुक्ति की गई।
MP News : विद्यार्थियों को किन संकायों में प्रवेश दिया गया है। पूर्व में इस मामले में सदन में जो जानकारी दी गई थी वह गलत थी। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गलती मानी। सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन और नेता प्रतिपक्ष वेतन भत्ता संशोधन अधिनियम 2024 पुनर्स्थापना विधेयक पेश किया। दोनों ही प्रस्ताव पर अनुमति दी गई। धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मैहर के मां शारदा देवी मंदिर पुनर्स्थापना संशोधन विधेयक 2024 पेश किया। इस पर भी अनुमति दी गई।
MP News : दरअसल इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार शून्य काल में खाद्य के संकट को लेकर सवाल करना चाहते हैं इस बीच नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठा दिया। जिसको लेकर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार खाद्य संकट पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती है। उसके बाद कांग्रेसियों ने कार्यवाही से वाकआउट कर दिया। उससे पहले अमरवाड़ा से कमलेश शाह और बुधनी से रमाकांत भार्गव ने विधायक के रूप में शपथ ली। विजयपुर से निर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा सदन में नहीं पहुंचे, इसलिए उनकी विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ आज नहीं हो पाई।

MP News : भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के जरिए रखी अपनी बात-
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ध्यानाकार्षण प्रस्ताव के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, सागर जिले के मालथोन में एक विद्यालय में बच्चों का यौन शोषण हुआ और उसके माता-पिता शिकायत कर चुके हैं। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं कई स्कूलों में हो रही है। अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर व्यापार चल रहा है। सरकार को इस मामले में कोई नीति बनाना चाहिए। ताकि जो फर्जी शैक्षणिक संस्थाएं चल रही हैं उन पर अंकुश लगे और बच्चों का भविष्य खराब न हो। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री से क्षमा मांगते हुए कहा, जो जवाब सदन में दिया जाए उसे चेक कर क्लियर कर लिया करें। मैं भी विधायक हूं। मेरा अपमान न करें कि अफसरों ने जो लिखकर दिया उसे मान लिया। अफसरों ने लिखकर दे दिया कि कोई आक्रोश, कोई विरोध नहीं है तो मंत्रीजी ने मान लिया। मैं भी वहीं से विधायक हूं और मुझे वहां की स्थिति पता है। मुझे ही गलत बताया जा रहा है।

