AICC अधिवेशन के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी में भूपेश बघेल और सचिन पायलट समेत 15 नेता शामिल, 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में होगा अधिवेशन

- Rohit banchhor
- 25 Mar, 2025
कांग्रेस की भविष्य की रणनीति को आकार देने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
Raipur City News : नई दिल्ली/रायपुर। कांग्रेस ने अपने आगामी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अधिवेशन की तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने इसके लिए 15 सदस्यीय एक शक्तिशाली ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट जैसे बड़े नेता शामिल हैं। यह अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है, जो कांग्रेस की भविष्य की रणनीति को आकार देने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।