भोपाल पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंग वस्त्र पहनाकर सीएम ने किया स्वागत

भोपाल। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने प्रवास पर राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। राजकीय विमानतल पर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति के आगमन पर अंग वस्त्र पहनकर उनका मध्यप्रदेश में अभिनंदन किया। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शहर के सागर ग्रीन कोलार रोड, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भदभदा और वाना ग्रीन गार्डन नीलबड़ में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
बता दे की शहर में वीआईपी मूवमेंट को लेकर आज का दिन काफी अहम है। क्योंकि 50 से ज्यादा VIP लोग आज भोपाल प्रवास पर है। जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस, राजभवन, नए शहर के रूट डायवर्ट किए गए हैं।भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें और जहां तक संभव हो, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. VIP मूवमेंट के दौरान असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक पुलिस द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।